Where to start writing in Hindi

लिखना कैसे शुरू करें।

बहुत से लोग सवाल पूछते हैं की मैने कविता, कहानी, उपन्यास लिखा है, या लिखना शुरू किया है । कहां प्रकाशित करू? हिंदी के नए लेखक यह सवाल अक्सर करते है की फ्री में यह सब कैसे करें।

अगर आप यहां तक पहुंच गए हैं तो आपको लेखक/ लेखिका होने के पहले कदम के लिए बहुत बहुत बधाई।


आपने सबसे महत्वपूर्ण कार्य कर लिया है। अब बस बाकी है उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण कार्य, यानी प्रकाशन । मायूस होने की जरूरत नहीं है, दूसरे हिंदी लेखकों और अंग्रेजी लेखकों की तरह आपको भी यह कार्य खुद ही करना होगा।


कहां प्रकाशित करें ?


चूंकि यह आपकी पहली या दूसरी या तीसरी रचना है तो जरूरी है आप सीधे पाठकों से जुड़े, उन्हें आपको पसंद नापसंद करने दें। जानें की पाठक आपको कितना पसंद या नापसंद करते हैं। जानें की कहां सुधार करने की जरूरत है। ऐसे 5 माध्यम जहां आप अपने नए करियर की शुरुआत आसानी से कर सकते है।


भगवद गीता: यथारूप Buy Now


1. प्रतिलिपि ऐप: एक ऐसा मंच जहां आप सीधे अपने पाठकों से जुड़ सकते है। लिखना और पढ़ना सब कुछ फ्री में है। यहां आप आसानी से अपनी लेखनी की पहचान बना सकते हैं। लाखों पाठक हिंदी और अंग्रेजी में यहां सक्रिय हैं।

2. कहानियां ऐप: हिंदी लेखकों के लिए एक नया माध्यम इजाद हुआ है, कहानियां ऐप। अपनी कहानी यहां प्रकाशित कर सकते हैं। पाठक इसे पढ़कर अपनी प्रतिक्रिया देंगे। सर्वश्रेष्ठ लेखक/लेखिका को इनामी राशि भी मिलती है।

3. पंक्तियां / kmuniti ऐप: अगर आप कविता, शेरो शायरी लिखते हैं तो यह एक बेहतरीन उभरता हुआ माध्यम है।यहां आप हिंदी के लगभग सभी लेखकों से मिल सकते है।उनसे जुड़ सकते हैं, उन्हें पढ़ सकते हैं, सीख सकते है। भारत में बना, हिंदी पट्टी के लिए समर्पित यह एकमात्र ऐप है जिसने हिंदी के लिए जीरो से काम शुरू किया है।

4. ब्लॉग: आप अपनी रचनाएं किसी ब्लॉग में भी प्रकाशित कर सकते है। आप अपना खुद का ब्लॉग बना सकते हैं या किसी अन्य सार्वजनिक ब्लॉग पर भी प्रकाशित कर सकते है। ब्लॉग कैसे बनाएं, यह आप आसानी से यूट्यूब पर सीख सकते हैं या हमें कॉन्टेक्ट कर सकते हैं। यह बिल्कुल फ्री है।


5. अख़बार/ पत्रिका: पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित करना एक सबसे बेहतर तरीका है अपने आपको एक लेखक के रूप में स्थापित करने का। किसी पत्र पत्रिका के न्यूज़ एडिटर से बात करें, उन्हें अपनी रचना भेजें, अगर उन्हे अच्छा लगा तो वे इसे प्रकाशित करेंगे।


Book Writing Course : Click here

Write a book that tells your story and self-publish it for free. Join us to improve your writing skills and generate book ideas. With dedication and creativity, you can start writing a novel / book that captivates readers. Print your finished masterpiece and proudly publish your own book. Share your words with the world and inspire others to write their own story book. Link