Why you want to write, ask yourself

सफल लेखन से पहले खुद से पूछें ये 6 सवाल - लेखन सलाह 

लेखक वो है जो दिमाग में उत्पन्न विचारों की उपज को कलम की सहायता से आँखों के सामने रख दुनिया को एक बेहतरीन नजरिया दे सके। 


लेखक द्वारा कागज पर उकेरी वह उपज, उसकी लेखन कला है। इसलिए, लेखन विचारों का एक खूबसूरत संगम है। लेखन चाहे कविता हो, कहानी या लेख, शब्दों का संगम महत्वपूर्ण है।


आज बहुत से लोगों के पास सोच है, नजरिया है, वो लिखना चाहते हैं, लिख भी रहे हैं। पर क्या इतना काफी है?

क्या अपनी सोच को एक कागज पर उकेर देना काफी है ?

बिलकुल नहीं .... अगर सिर्फ इतना काफी होता तो हर व्यक्ति लेखक होता। 

"एक महान लेखक बनने के लिए आपको विशिष्ट तरीके से काम करना होगा"

 एक अच्छा लेखक बनने के लिए जरूरी है की आपके पास कुछ सवालों के जवाब बिलकुल साफ-साफ होने चाहिए। 

आईये जानते हैं .....


1. मैं क्यों लिख रहा हूं  (why i want to write.) ? 


जब आप लिख रहे हैं तो ये महत्वपूर्ण नहीं की क्या लिख रहे हैं, लेखन आपको, आपके विचारों को, आपके अंदर छुपी रचनात्मकता (creative writing ) को सामने आने का मौका देता है। 

     तब ये महत्वपूर्ण है की मैं क्यों लिख रहा हूं या मैं क्यों लिखना चाहता हूं ?

अधिकतर लेखकों, खासकर नए लेखकों के लिए ये एक यक्ष प्रश्न है। लिखने का उद्देश्य साफ़  होना चाहिए, आप सिर्फ मनोरंजन के लिए लिख रहे हैं या अपने भविष्य की योजना के अनुसार।

लोगों की नजरों में आने के लिए या सिर्फ अपने किसी खास के लिए।

अपने अनुभव को साँझा करने के लिए या लोगों को सिखाने के लिए।

बहुत सारे जवाब हो सकते है ..पर जवाब होना चाहिए। 


2. अंतिम लक्ष्य क्या है ?

        ये सवाल एक लेखक से उसी तरह है जैसे एक राही से उसकी मंजिल पूछना 


क्या मैं सिर्फ मनोरंजन के लिए लिख रहा हूं या मुझे एक सफल लेखक बनना है, एक अंतिम लक्ष्य आपको मदद करेगा एक रणनीति बनाने में। 


3. क्या है जो आपको लिखने से रोक रहा है ?

ऐसी कौन सी बातें या कौन सी चीजे हैं जो आपको लिखने से रोक रही हैं, या रोक सकती है, आपका काम, आपका कैरियर,आपके साथी,आपकी सुरक्षा या आपका आत्मविश्वास।

 ये निर्धारित कीजिये की कौन आपके लिए बाधा बन सकता है , फिर उस पर ध्यान दे।


4. क्या ये आपका जूनून है या लक्ष्य ?

                  लेखन ऐसा क्षेत्र है जहां सफल होने के लिए आपको समय और संयम दोनों चाहिए, कहीं ऐसा तो नहीं की आप जो लिख रहे हैं वो सिर्फ कुछ समय का जूनून है ?

              कहीं ऐसा तो नहीं की सिर्फ लेखन आपका लक्ष्य है ?

बेहतर होगा अगर आपका जूनून, लक्ष्य पाने तक हो।


5. आप किस पाठक वर्ग के लिए लिख रहे हैं ?

            लिखने से पहले ये जानना जरूरी है की आप किस पाठक वर्ग के लिए लिख रहे हैं, जिस पाठक वर्ग के लिए आप लिख रहे है वो किस नजरिये से आपकी बात को बेहतर समझ सकता है। जरुरी ये नहीं की आपके पाठक कितने है, जरूरी ये है की आपके पाठक कौन हैं या पाठक वर्ग कौन है। 


6. तुम नया क्या कर रहे हो ?

         इंटरनेट के जमाने में पूरी दुनिया पलभर में उपलब्ध है, पलभर में जरुरी व रोचक जानकारी पाठक को उपलब्ध है, अब ये आपको तय करना है की आपके पास क्या नया है जो पाठक को पसंद आएगा।


मैंने अपने आस पास लोगों को ये कहते सुना है की " छोड़िये न" या " जाने दो "...... हम तो लिख रहे हैं किसी को पढ़ना होगा तो खुद ही पढ़ लेगा। सच मानिये पाठक भी यही सोचता है " छोड़िये ना, कहीं और पढ़ते हैं ".....और इस तरह से आपका लेखन गौण हो जाता है। 


Author Subhash Verma


Book Writing Course : Click here

Write a book that tells your story and self-publish it for free. Join us to improve your writing skills and generate book ideas. With dedication and creativity, you can start writing a novel / book that captivates readers. Print your finished masterpiece and proudly publish your own book. Share your words with the world and inspire others to write their own story book. Link